Skip to main content

RMC संस्थान एवं पुष्टिकर युवाओं ने किया नई पीढ़ी को संस्कारित करने, संध्या शिविर का आयोजन

 धर्ममय हुई छोटी काशी

आरएनई, बीकानेर । 

नत्थूसर गेट के अन्दर पुना महाराज की कोटडी में आरएमसी संस्थान एवं पुष्टिकर युवकों द्वारा नई पीढ़ी को संस्कारित करने एवं धर्म तथा आध्यात्म से परिचित करवाये जाने हेतु विशाल संध्या शिविर का भव्य शुभारम्भ हुआ। शिविर में शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही बहु संख्या मे प्रौढ़, युवक एवं बालक शिविर में निरन्तर 7 दिवस तक डॉ मदन मोहन पुरोहित के सानिध्य 70 से अधिक लोगों ने संध्या उपासना सीखनी प्रारंभ की ।

उल्लेखनीय है कि यह संध्या शिविर पुना महाराज की कोटडी,नत्थूसर गेट के अन्दर आगामी 7 दिन तक सायं 8 : 00 बजे से संचालित रहेगा ।
इस अवसर पर पण्डित आचार्य सोमदत्त, प्रेम रतन छंगाणी ,मग्नेश्वर ओझा, चांद रत्न भादानी ,जितेंद्र, विजेंद्र रामेश्वर, मेनिया महाराज , शिवशंकर रंगा, भैरूं आदि उपस्थित रहे। शिवराधे छंगाणी ने सारी व्यवस्था संभाली तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को संध्या के पात्र उपलब्ध करवायें।