Skip to main content

आतंकी हमलावरों पर कार्यवाही के लिए राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

आरएनई,नोखा।  

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल नोखा ने आज नोखा के उपखण्ड अधिकारी को जम्मू में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादी हमले में 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्रियों की निर्मम हत्या की घटना के विरुद्ध नोखा उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कठोर शब्दों में निंदा की तथा शीघ्र व्यापक पैमाने पर कार्यवाही की मांग की। संपूर्ण लोगों ने देशवासियों को स्तब्ध करने वाली इस घटना को क्रूरतम बताया। जिला मंत्री सतीश झंवर ने कहा कि पूरा देश इस घटना से आहत है और लोगों में तीव्र आक्रोश है।

प्रखंड मंत्री रेवंत छींपा ने कहा कि जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है, धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है, हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। जिला सत्संग प्रमुख चंपालाल सारण ने कहा कि देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है।

बजरंग दल मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है परंतु इस कायराना कृत्य की तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए यह मांग करता है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने कार्यवाही हो तथा इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो।

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में सतीश झंवर, रामरतन पंचारिया, रेवंतराम छींपा, चंपालाल सारण, पंकज जोशी, एडवोकेट राजाराम भादू, ओमप्रकाश पारीक, सुरेंद्र लखारा, महेश पारीक, राजेश सारस्वत, गोपाल तापड़िया, तुलसीराम उपाध्याय, गिरधर तापड़िया, विकास तर्ड, प्रदीप, मनोज एवं कई अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित थे।