Skip to main content

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया

  • सुपर 8 में स्थान पक्का किया

RNE,SPORTS DESK

12 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने यूएसए को 110 रन के स्कोर तक रोक दिया।
यूएसए की ओर से बल्लेबाज स्टीवन टेलर ने 24, नीतीश कुमार ने 27 रन का योगदान दिया इस प्रकार यूएसए ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाज की ओर से अर्शदीप सिंह ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 रन देकर 4 विकेट लिए,हार्दिक पांड्या को 2 व अक्षर पटेल को 1 सफलता मिली।

विराट व रोहित की फॉर्म है भारत के लिए चिंता का विषय

जवाबी पारी में विराट कोहली 0 रन व कप्तान रोहित शर्मा 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए तब भारत का स्कोर 39-3 था। सूर्यकुमार यादव (50*) व शिवम दुबे (31*) ने 72 रन की नाबाद साझेदारी से भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई और भारत ने अगले राउंड सुपर 8 में स्थान पक्का कर लिया। प्लेयर ऑफ द मैच अर्शदीप सिंह को चुना गया।

वहीं दूसरी ओर भारतीय समयानुसार 13 जून को सुबह 6 बजे त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वेस्टइंडीज ने रदरफोर्ड के शानदार 68* रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज बोल्ट को 3,साउदी व फर्ग्यूसन को 2-2 सफलता मिली। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना पाई। इस प्रकार वेस्टइंडीज ने मैच 13 रन से जीत लिया। वेस्टइंडीज ने सुपर 8 में स्थान पक्का कर लिया है। प्लेयर ऑफ द मैच रदरफोर्ड को चुना गया।

भारतीय समयानुसार आज शाम 8 बजे मैच नम्बर 27
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंडस