Skip to main content

NEET 2024 Grace Marks : जानिये NTA के यू-टर्न पर एक्सपर्ट जेठमल सर और स्टूडेंट्स के परिजन क्या बोले ?

RNE Network.

नीट 2024 में धांधली के आरोपों को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बड़ा कदम उठाया है। परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2024 ग्रेस मार्क्स वापस ले लिए हैं। इसी के साथ 1563 स्टूडेंट्स का नीट स्कोरकार्ड रद्द कर दिया है। ये वे छात्र छात्राएं हैं, जिन्हें Grace Marks दिए गए थे। अब इन बच्चों का नीट रिजल्ट कैंसिल कर दिया गया है। इसी के साथ नीट यूजी 2024 री-एग्जाम कराने की बात कही है। हालांकि नीट परीक्षा दोबारा सभी बच्चों के लिए नहीं होगी।


NTA ने सुप्रीम कोर्ट में कहा : 23 जून को दुबारा परीक्षा
इसी के साथ एनटीए ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा है कि इन 1563 स्टूडेंट्स के लिए फिर से नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। NTA का दावा है कि 30 जून से पहले इस Re NEET Exam का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। नीट री एग्जाम डेट 23 जून रखी गई है।


एक्सपर्ट व्यू : अभी भी पारशियल जस्टिस : सुथार

नीट काउंसिलिंग एक्सपर्ट, सिंथेसिस डायरेक्टर, जेठमल सुथार

नीट काउंसिलिंग के एक्सपर्ट सिंथेसिस डायरेक्टर जेठमल सुथार सर का कहना, एनटीए के इस नए निर्णय के बाद भी कई पेरेंट्स के फोन आ रहे हैं। स्टूडेंट भी अपनी जिज्ञासा रख रहे हैं। सबको लगता है कि अब भी पारशियल जस्टिस है। कंपलीट जस्टिस नहीं है। वजह,एग्जाम से ठीक दो दिन पहले विंडो ओपन की गई जिसमें कारण बताया गया कि कुछ गार्जियन ने ऐसी डिमांड रखी। अभी भी एनटीए ने यह नहीं बताया है कि इन दो दिनों में कितने बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। उन बच्चों का रिजल्ट क्या रहा है। एनटीए को पारदर्शी रिजल्ट रखना है तो ये जो दो दिन विंडो ओपन रखी गई है इसकी पूरी जानकारी देनी चाहिये। ऐसा नहीं करने से संदेह होता है कि यह किसी न किसी गड़बड़ी या कुछ लोगों को अनावश्यक बेनिफिट देने की मंशा से ऐसा किया गया। अब भी बहुत सारे पेरेंट चाहते हैं कि उन दो दिनों में कितने स्टूडेंट रजिस्टर्ड हुए और उनके कितने नंबर आये यह जानकारी साझा करें। हालांकि एनटीए ने एफएक्यू डाल दिया लेकिन यह नहीं बताया कि इन दो दिनों में विंडो ओपन क्यों किया, कितने रजिस्टर्ड हुए। उनका रिजल्ट क्या रहा आदि-आदि।

अब क्या होगा : बदल जाएगी पूरी मेरिट लिस्ट

1563 बच्चों का नीट रिजल्ट रद्द होने और इनके लिए नीट री-एग्जाम कराए जाने के बाद फाइनल स्कोर का असर नीट मेरिट लिस्ट पर पड़ेगा। इन बच्चों के मार्क्स बदलते ही इनकी नीट ऑल इंडिया रैंक भी बदलेगी। इसी के साथ पूरी NEET 2024 Merit List भी बदल जाएगी। लाखों बच्चों की रैंक पर असर पड़ेगा। ऐसे में एनटीए को फिर से NEET Rank List 2024 जारी करने की जरूरत होगी।

जो री-एग्जाम नहीं देंगे उनका क्या :

एनटीए ने कहा है कि जिन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, अगर वो NEET 2024 Re-Exam में शामिल नहीं होते हैं, तो उनके बिना ग्रेस मार्क्स वाले अंक लागू होंगे। यानी- अगर ग्रेस मार्क्स के साथ किसी को 700 अंक मिले हैं, लेकिन ग्रेस के बिना उसके अंक 65 0 हैं, तो 650 नंबर पर ही रैंक मिलेगी।