Skip to main content

BIKANER : धरणीधर क्रिकेट अकादमी को 15 रनो से हराया

RNE, BIKANER .

संजय हर्ष फाउंडेशन और डेजर्ट साइन क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में धरणीधर खेल मैदान में चल रही इंटर एकेडमी टूर्नामेंट में आज खेले गए अंतिम लीग मैच में संजय फाउंडेशन ने धरणीधर क्रिकेट अकादमी को 15 रनो से हरा दिया।

आयोजक महेंद्र पुरोहित ने बताया कि पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय हर्ष फाउंडेशन ने निर्धारित ओवरों में 154 रन बनाए जिसमें अमन व्यास ने 29 व अनुराग पुरोहित ने 22 रनों का योगदान दिया धरणीधर क्रिकेट अकादमी की तरफ से अच्युत नारायण और अनंत चुरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार-चार विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए पीछा करती हुई धरणीधर क्रिकेट अकादमी निर्धारित ओवरों में 139 रन ही बना पाई और 15 रनों से मैच हार गई।

धरणीधर क्रिकेट अकादमी की तरफ से पूर्व ने 19 रनो का योगदान दिया संजय हर्ष फाउंडेशन की तरफ से गणेश ने दो व ध्रुव तंवर ने एक विकेट लिया फाईनल डेजर्ट शाईन क्रिकेट एकेडमी व सजय हर्ष फाउंडेशन के मध्य 17 जून को खेला जाएगा।

 

कल खेले गये मैच में DSCA ने धरणीधर क्रिकेट अकादमी को रोमांचक मुक़ाबले में एक विकेट से हारा दिया। अकादमी के विक्रांत आचार्य ने बताया कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए धरणीधर क्रिकेट अकादमी के विनय आचार्य के शानदार अर्धशतक व विनीत के 26 रनों के सहयोग से टीम को 139 रनो के स्कोर तक पहुंचाया।

विनय आचार्य ने लगाया अर्धशतक

DCA के गौरव मोदी ने तीन व राजेश ने दो विकेट लिए। केशव रंगा के नाबाद 57 रनों की बदौलत DCA ने एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। जिसमें लखन शर्मा ने भी 33 रनों का योगदान दिया। धरणीधर क्रिकेट अकादमी के विनीत व्यास ने 4 तथा अच्युत नारायण व अर्जुन ने एक एक विकेट लिया। जिसमे केशव रंगा को मैन ऑफ दी मैच रहे।