EURO CUP 2024 : 24 देशों की फुटबॉल टीम हुई शामिल, क्रिश्चियनों रोनाल्डो का आखरी “यूरो कप” ?
RNE, SPORTS DESK .
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में विश्वकप के बाद सबसे ज़्यादा रोमांचक और सुप्रसिद्ध माने जाने वाला फुटबॉल टूर्नामेंट “यूरो कप” चौदह जून की मध्यरात्रि से शुरू होने जा रहा है।
चौदह जून से चौदह जुलाई तक एक महीने चलने वाले यूरो कप में यूरोप के चौबीस देशों की फुटबॉल टीम भाग लेंगी। इस साल यूएफ़ा का ये टूर्नामेंट जर्मनी में खेला जाएगा।
हर चार साल में खेले जाने वाले यूरो कप में 24 देशों की फुटबॉल टीम को छः अलग अलग ग्रुप में बाँटा गया है। लीग स्टेज के बाद राउंड ऑफ़ सिक्सटीन के लिये सोलह टीम आगे जायेंगी जिनमे से हर ग्रुप से टॉप 2 टीम आगे जायेंगी और उनके अलावा हर ग्रुप में से तीसरे पायदान पे रहने वाली छः टीमों में से टॉप चार टीमें अगले राउंड में प्रवेश करेंगी। चौदह जुलाई की मध्यरात्रि को यूरो कप का फाइनल मुक़ाबला जर्मनी के बर्लिन में खेला जाएगा।
पिछले यूरो कप की विजेता इटली के अलावा इस साल होस्ट जर्मनी, स्पेन, इंग्लैंड, फ़्रांस, नीदरलैंड, बेल्जियम और क्रोएशिया पर सबकी नज़र रहेगी। इस साल ग्रुप बी, ग्रुप ऑफ़ डेथ माना जा रहा है जिसमें स्पेन, क्रोएशिया, इटली के अलावा अल्बानिया है।
पुर्तगाल के कप्तान और फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार 39 साल के क्रिश्चियनों रोनाल्डो पर भी सबकी नज़रें रहेंगी क्योंकि ये उनका आख़िरी यूरो कप भी हो सकता है, जिसके बाद शायद वे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह सकते हैं।