बीकानेर के बुद्धा थाई स्पा में देह व्यापार करते पकड़े गए सात लड़कों में एक की उम्र 33, बाकी सभी 24 से कम
RNE, BIKANER .
रेलवे स्टेशन के सामने हीरालाल मॉल के स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड के बाद पकड़े गए सात लड़के, छह लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार में लिप्त मानते हुए पुलिस ने पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है।
पुलिस इस मामले में अभी जांच-पड़ताल कर रही है। ऐसे में बीकानेर में स्पा के नाम से चल रहे देह व्यापार के कई ठिकानों का खुलासा हो सकता है। इसके साथ ही स्पा में लड़कियां देश के किस कोने से, कौन, किस शर्त पर लाया है इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
बोगस ग्राहक भेजकर पुलिस ने ऐसे पकड़ा देह व्यवसाय :
कोटागेट थाना अधिकारी मनोजकुमार शर्मा के मुताबिक स्पा के नाम पर देह व्यापार होने की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी। पुलिस लगातार इस पर नजर रखे हुए थी। बुधवार को एक साथ कई लोगों के होने की जानकारी के साथ ही बोगस ग्राहकर बनाकर यहां भेजा गया। वहां से संकेत मिलते ही पुलिस टीम ने छापा मारा और सात लड़कों और छह लड़कियों केा गिरफ्तार कर लिया। कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
ये पकड़े गए :
01. शोएब अख्तर पुत्र अजमल हुसैन जाति मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी राजस्थान पत्रिका के पीछे मौहल्ला पंजाबगिरान पुलिस थाना सदर बीकानेर।
02. रोहित कुमार चांवरिया पुत्र श्री विनोद जाति वाल्मिकी उम्र 24 वर्ष निवासी खेताणो का मोहल्ला राणी सती मन्दिर के पास झुन्झुनु हाल शिवबाड़ी पीएस जेएनवीसी बीकानेर।
03. मोहित वाल्मिकी पुत्र श्री श्रवण कुमार वाल्मिकी उम्र 24 वर्ष जाति वाल्मिकी निवासी रामंपुरिया आईस फेक्ट्री के पीछे विनोबा बस्ती पीएस सदर बीकानेर।
04. योगेश चांवरिया पुत्र श्री ईश्वरदयाल जाति वाल्मिकी उम्र 23 वर्ष निवासी वाल्मिकी बस्ती बड़ी गुवाड़ एमआर होटल के पास पीएस कोटगेट बीकानेर।
05. प्रहलाद पुत्र पुनमचन्द जाति झंवर उम्र 33 वर्ष निवासी मोहनपुरा आदर्श अपार्टमेन्ट पीएस नोखा बीकानेर।
06. सईद अनवर पुत्र श्री हफिजुर रहमान जाति मुसलमान उम्र 22 वर्ष निवासी नही मस्जिद के पास मौहल्ला पंजाबगिरान पीएस सदर बीकानेर।
07. शिवम बड़वा पुत्र श्री ताराचन्द जाति भाट उम्र 20 वर्ष निवासी छिम्पो का मौहल्ला जैन स्कुल के पास सीकर।
08. 06 महिलाऐं।
ये पुलिस टीम कर रही जांच :
स्पा पर छापा मारकर गिरफ्तार करने की कार्रवाई सीओ सिटी श्रवणदास संत, कोटगेट थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के साथ टीम ने की। मामले में आगे की पड़ताल सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज को सौंपी गई है।