बैठक में मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने लुप्त होती लोक शैली को संरक्षित करने की जरूरत बताई
आरएनई, बीकानेर
केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली राजस्थान की ‘ फड़ ‘ लोक शैली का डाक्यूमेंटेशन करेगी। इस लोक शैली के कलाकार अब बहुत कम रह गये है। संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली की अभिलेखागार समिति की हुई बैठक में मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ ने इस लोक शैली की विशेषताएं बताई और कहा कि इसे संरक्षित करना जरूरी है।
उन्होंने अकादमी सचिव राजू दास को ये भी प्रस्ताव दिया कि इस शैली के कलाकार मिल जाये तो उनका एक शिविर आयोजित करना चाहिए ताकि कला को जीवित रखने में मदद मिले।
बैठक में मधु आचार्य ने राजस्थान के कुछ लोक कलाकारों पर डाक्यूमेंट्री बनाने का प्रस्ताव दिया जिसे भी बैठक में स्वीकार किया गया। इसके अलावा भी देश की अनेक कला विधाओं के डाक्यूमेंटेशन का निर्णय हुआ।