एनसीपी अजीत के नेता प्रफ्फुल पटेल के इस्तीफे के बाद से खाली थी सीट
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
महाराष्ट्र में एनसीपी अजीत पंवार गुट की तरफ से अजीत पंवार की धर्मपत्नी सुनेत्रा पंवार ने कल राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। महाराष्ट्र की इस राज्यसभा सीट से एनसीपी अजीत के नेता प्रफ्फुल पटेल ने इस्तीफा दे दिया था।
पटेल ने 27 फरवरी को राज्यसभा से इस्तीफा दिया था। सुनेत्रा ने हाल ही में हुआ लोकसभा चुनाव बारामती सीट से लड़ा था मगर वे शरद पंवार की पुत्री सुप्रिया सुले से लगभग डेढ़ लाख वोटों से हार गई थी।
एनसीपी अजीत पंवार गुट को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कर रहे थे और स्वतंत्र प्रभार का राज्यमंत्री का पद दे रहे थे। मगर प्रफुल्ल पटेल ने पद लेने से यह कहते हुए इंकार कर दिया कि वे पहले केबिनेट मंत्री रह चुके हैं इसलिए उससे नीचे का पद नहीं लेंगे। एनसीपी अजीत गुट मंत्रिमंडल में फिर शामिल ही नहीं हुआ। अब सुनेत्रा ने राज्यसभा से पर्चा भरा है।