येदियुरप्पा की बढ़ी मुश्किलें, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
** भाजपा नेता व पूर्व सीएम है येदियुरप्पा
** अग्रिम जमानत की याचिका लगाई
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बेंगलुरु की एक अदालत ने कल उनके खिलाफ पॉक्सो मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। पूर्व सीएम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है। इस पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी।
मामले की जांच कर रही सीआईडी की विशेष जांच टीम ने येदियुरप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग करते हुए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट का रुख किया था। पूर्व सीएम को बुधवार को पूछताछ के लिए सीआईडी के समक्ष पेश होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
ये है मामला
17 साल की एक लड़की की मां की शिकायत के आधार पर येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने आरोप लगाया कि दो फरवरी को पूर्व सीएम ने अपने आवास पर मुलाकात के दौरान उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया।