PMO ने जारी की अधिकारियों की लिस्ट
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
केंद्र सरकार ने अजीत डोभाल को लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ( एनएसए ) नियुक्त किया है। जबकि पी के मिश्रा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव बने रहेंगे।
डोभाल व मिश्रा को वरीयता तालिका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। डोभाल 1968 में केरल कैडर से आइपीएस अफसर चुने गये थे। वह मिजोरम, पंजाब और कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल रहे हैं।
मिश्रा गुजरात कैडर के 1972 बैच के आईएएस अधिकारी है। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब 2001 से 2004 के दौरान उन्होंने उनके प्रधान सचिव के रूप में काम किया था।
खरे व कपूर मोदी के सलाहकार
सरकार ने अमित खरे व तरुण कपूर को पीएमओ में मोदी का सलाहकार नियुक्त किया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी खरे राष्ट्रीय शिक्षा नीति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। तरुण कपूर ‘ सोलर मैन ‘ के नाम से मशहूर है और हिमाचल कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस हैं।