Skip to main content

पहले चरण में एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम

आरएनई, बीकानेर। 

बीकानेर में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को खेलों से जोडऩे के उद्देश्य से एनएलजेसीएफ और यश स्पोर्ट्स के तत्वावधान में कल से खेलों का महाकुंभ शुरू होगा। 20 जून तक अलग अलग खेल मैदानों में आयोजित होने वाले बीकानेर स्पोर्ट्स फेस्ट में पहले चरण में 10 खेलों में एक हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।

पत्रकार वार्ता में संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ पुष्करणा स्टेडियम में 15 जून को होगा। प्रतियोगिताएं 16 जून से होगी। सभी प्रतियोगिताएं अलग अलग खेल मैदान में आयोजित होगी। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रभारी भी नियुक्त किये गये है। महाकुंभ के लिये मुख्य कमेटी सहित अनेक कमेटियां बनाई गई है।

आयोजन कमेटी के अध्यक्ष महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश होंगे। एनएलजेसीएफ के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि पहले चरण में आयोजित होने वाले 10 खेलों में तीरंदाजी,साइकलिंग,वेटलिफ्टिंग,पावरलिफ्टिंग,बैडमिन्टन,योग, वुसु,शूटिंग,स्केटिंग और शतरंज को शामिल किया गया है।

खेलेगा बीकानेर बढ़ेगा बीकानेर खेल आयोजन को लेकर बीकानेर के खिलाडिय़ों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन कमेटी के सहसंयोजक यशवर्धन पुरोहित ने बताया कि अब तक पंजीयन के अलावा ड्रा निकालने से पहले तक इच्छुक खिलाडिय़ों का पंजीयन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में ज्योति प्रकाश रंगा,आशीष आचार्य,शुभम आदि मौजूद रहे।