कंगना को थप्पड़ मामला : दिव्या को कुलविंदर बताते हुए सोनिया, राहुल, प्रियंका के साथ फोटो वायरल कर झूठ फैलाया
RNE, NETWORK .
भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ जवान की ओर से थप्पड़ मारने की घटना जहां चिंतनीय है वहीं इस घटना को नया मोड़ देने के लिए झूठी तस्वीरें भी वायरल की जा रही है।
हैरानी की बात यह है कि एक फोटो वायरल किया जा रहा है जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ी एक लड़की को कुलविंदर कौर बताते हुए लिखा जा रहा है कि ‘ये वही कुलविंदर कौर है जिसने कंगना रनौत पर हमला किया था..।
ये फोटो देखकर आप सारी कहानी समझ ही गये होंगे…।’ यह कहने की कोशिश की जा रही है कि सोनिया, राहुल, प्रियंका की नजदीकी होने के कारण इस लड़की ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा।
सच्चाई यह है..
अब इस फोटो की सच्चाई जानिये। दरअसल सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका के साथ ही फोटो में नजर आ रही जिस लड़की को कुलविंदर कौर बताया जा रहा है वह राजस्थान की पूर्व विधायक दिव्या मदैरणा है।
विधानसभा में अपने खास तेवर और मीटिंगों में भाषणें के बुलंद अंदाज से राजस्थान में इनकी खास पहचान बनी है। इसी दिव्या मदैरणा को कुलविंदर कौर बताते हुए झूठ वायरल किया जा रहा है। ऐसा एक-दो नहीं, बीसियों ट्विटर हैंडल से एक ही मैसेज शेयर हो रहा है।
दिव्या के फैन बोले..कार्रवाई करो!
दूसरी ओर अब दिव्या मदैरणा के प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर उतर आये हैं। वे इस फोटो की सच्चाई बयान करते हुए दिव्या मदैरणा से डिमांड कर रहे हैं कि झूठ फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करो।
यह बोली दिव्या…
अब दिव्या मदैरणा ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर मुंह खोल दिया है और भाजपा आईटी सैल को आड़े हाथों लिया है।
दिव्या ने लिखा है :
“भाजपा IT सेल अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देने से क्षणिक नहीं चूकते। कल से पूरे देश में राजस्थान विधानसभा में आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के राज्यसभा नामांकन के समय कि मेरी एक फ़ोटो को गलत तथ्य के साथ पोस्ट करते हुए मुझे सीआईएसएफ़ की जवान कुलविंद्र कौर के रूप में पेश कर आदरणीय गांधी परिवार की छवि को धूमिल करने का प्रयास है। इन लोगो की तुच्छ मानसिकता को जनता समझ चुकी है, अब चाहे ऐसे हजार हथकंडे अपना लो, भारत की जनता आदरणीय @RahulGandhi जी को लोकतंत्र के प्रहरी स्वीकार कर चुकी है…”