Skip to main content

अध्यापकों का होगा सम्मान, विभिन्न कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

RNE, BIKANER .
शिक्षा के क्षेत्र में इतिहास रचती नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एवं नालन्दा कोचिंग कॉलेज के सत्र 1999 से 2002 की समावधि में सैकेण्डरी कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों की ‘नालन्दा एलुमिनी मीट’ समारोह का आयोजन 15 जून को शाम 4 बजे लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में आयोजित होगा।
नालन्दा एलुमिनी मीट के बारे जानकारी देते हुए शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बताया कि दो दशक बाद शाला के पूर्व विद्यार्थियों का पहली बार एक साथ उपस्थित होना अपने आप में महत्वपूर्ण रहेगा और साथ ही अपनी पुरानी स्मृतियों को अपने अध्यापकों और साथियों से साझा करेंगे।
इस ऐतिहासिक समारोह में छात्र-छात्राएं अपने कालखण्ड में जिन अध्यापकों से अध्ययन किया उनका सम्मान करेंगे और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों का वर्तमान परिचय भी आपस में साझा किया जाएगा।

आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने बताया कि हमने सभी साथियों तक सूचना पहुंचाने का प्रयास किया है फिर भी किसी तक नहीं पहुंची तो इस कार्यक्रम में जरूर पधारें। इस अवसर पर सहभोज का आयोजन भी रखा गया है।