Skip to main content

KOLAYAT : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 को, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता को योग प्रशिक्षण दिया

RNE, KOLAYAT (BIKANER) .

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन को लेकर योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाडी मानदेयकर्मियों को योग कि क्रियाएं करवाई गई। साथ ही 21 जून को अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों, आंगनबाडी के लाभार्थियों को योग के लिए आमंत्रित करते हुए योग सिखाये।


ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ धर्मप्रकाश आर्य के अनुसार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 30 आंगनबाडी कार्यकर्त्ता को योग प्रशिक्षण दिया गया। जिससे कमर दर्द, पीठ दर्द, साइटीका, अनिंद्रा जैसी परेशानियों को योग विधि से दूर करने कि क्रियाएं बताई गई।

डॉ आर्य ने बताया कि इस बार महिला सशक्तिकरण थीम पर योग दिवस आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्त्ता अधिक से अधिक योग दिवस का प्रचार प्रसार कर आंगनबाडी के लाभार्थियों को नियमित योग करने के लिए प्रेरित करे। कार्यक्रम में योग शिक्षक जसवंत सिंह ने आंगनबाडी कार्यकर्त्ता को योग क्रियाएं सिखाई। इस अवसर पर महिला पर्यंवेक्षक अनुराधा शर्मा मौजूद थी।