NOKHA : परेड मैदान में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन, जगह-जगह लगाये हॉर्डिंग्स
RNE, NOKHA (BIKANER) .
अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर आयुर्वेद विभाग, स्थानीय प्रशासन व पतंजलि योग समिति, नोखा के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा के परेड मैदान में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक किया जावेगा ।
इस बाबत तैयारिया अभी परवान पर है। विगत बैठक में उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ द्वारा सभी ब्लॉक लेवल अधिकारीयों, समाजसेवी संगठनों व पतंजलि योग समिति के सदस्यों को दिये गये निर्देशानुसार आज से योग प्रचार-प्रसार हेतू नगरपालिका, नोखा द्वारा सभी वाहनो पर बैनर, सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम स्थल समय आदि से परिपूर्ण ऑडियों लगाकर रवानगी करवायी गई जो 21 जून तक पूरे नोखा क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार करेगी।
आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक एवं नोडल अधिकारी राजेन्द्र कुमार सोनी, ने बताया कि आज नोखा क्षेत्र के सामाजिक संगठनो एवं सभी विभागो के सहयोग से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के हॉर्डिंग्स लगाये गये है। विभिन्न जरियों से पेम्पलेट भी आम योग प्रेमियों तक पहुँचाये जा रहे है। साथही सोशल मीडीया का भी भरपूर उपयोग कर अधिकाधिक लोगों को इससे जोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है।
स्थानीय सार्वजनिक पार्क में प्रातः 5.30 बजे से पतंजलि योग शिक्षक रमेशकुमार व्यास व चम्पालाल हरिओम के नेतृत्व में आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी योग प्रॉटोकॉल के अनुसार पूर्वाभ्यास करवाया जा रहा है। योग प्रोटोकॉल के पूर्वाभ्यास के प्रति भी लोगो का भारी उत्साह है ।
आर्युवेद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी रीतू राठी अपने स्टाफ गोपालराम शर्मा, सहित उपस्थित रहकर योग शिक्षक रतनलाल मोदी, बहन ईशा सोनी, हरिकिशन शर्मा, रामजी झंवर, श्रवणकुमार विश्नोई व गौरीशंकर मोदी के सहयोग से सभी योग साधकों को प्रोटॉकॉल के अनुसार योग करवाने में मदद कर, सभी साधको को योग के बारे में सटीक जानकारी देकर लाभान्वित कर रही है।