ट्राई ने ऐसी सूचना को बताया अफवाह, कहा ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं दिया गया है
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
एक फोन में दो सिम रखने वालों के लिए राहत की खबर है। पहले कहा गया था कि दो सिम रखने वालों पर शुल्क लगेगा, मगर अब राहत दे दी गई है।
पिछले 24 घन्टे से लोग इस बात से परेशान थे कि दो सिम यदि फोन में रहेंगे तो शुल्क देना होगा, लेकिन अब ट्राई ने इस पर सफाई दे दी है।
टीआरआई ( टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ) ने इस बात को अफवाह करार दिया है। ट्राई ने कहा है कि इस तरह का कोई भी आदेश या निर्देश अब तक नहीं दिया गया है।
ना ही इस तरह की कोई योजना है। गौरतलब है कि पिछले 24 घन्टे में यह बात बहुत चर्चा का विषय बनी हुई है कि अब दो सिमकार्ड रखने वालों से अतिरिक्त शुल्क वसूला जायेगा।