Skip to main content

बीमार डॉ.विश्वनाथ मेघवाल से बात करते भावुक हो गई वसुंधरा राजे

Dr.Vishwanath Meghwal unwell : सीएम भजनलाल, राजे, जोशी ने पत्नी विमला से जाने हाल

RNE Bikaner.

खाजूवाला के विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल के बीमार होने की खबर के साथ देश-प्रदेश के नेता फोन पर उनके हालचाल जान रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डा.मेघवाल की पत्नी एवं होमसाइंस कॉलेज की डीन डा.विमला डुकवाल से बात कर विधायक मेघवाल की कुशलक्षेम पूछी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शीघ्र स्वास्थ्य लाभ कामना करते हुए इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होने के प्रति आश्वस्त किया।

एमएलए अंशुमान सिंह एवं विधायक मेघवाल के ससुर ने स्टेंट लगाने के बाद कुशलक्षेम जानी।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का उस वक्त फोन आया जब डा.मेघवाल की एंजियोग्राफी होने के बाद स्टेंट लगाया जा चुका था। वे थोड़ा सहज महसूस कर रहे थे।

फ़ाइल फोटो

ऐसे में राजे ने विमला के साथ ही खुद डा.मेघवाल से भी फोन पर बात की और बात करते-करते भावुक हो गई। राजे की भावुकताभरी शुभकामनाएं और भोळावण से खुद डा.विश्वनाथ भी पसीज गए और एकबारगी उनका गला रूंध आया। बाद में खुद को संभालते हुए कहा, मैं ठीक हूं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने विमला डुकवाल से फोन पर कर मेघवाल की कुशलक्षेम जानी। विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने हॉस्पिटल पहुंच डा.मेघवाल की कुशलक्षेम जानी।

डॉक्टर विश्वनाथ मेघवाल के 90 वर्षीय पिता गणपतराम हॉस्पिटल पहुंचे।

90 साल के पिता का दर्द : भगवान मुझे उठा ले लेकिन बेटे को ठीक कर दे:

डा.विश्वनाथ मेघवाल के बीमार होने की खबर सुनते ही 90 वर्षीय पिता गणपत राम हॉस्पिटल पहुंच गए। हालांकि परिजन उन्हें बताते रहे कि डॉ.मेघवाल अब ठीक है चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन रह-रहकर उनकी आंखें नम होती रही। कहते रहे, परमात्मा भले ही मुझे उठा ले लेकिन मेरे बेटे को ठीक कर दे। विमला डुकवाल बताती है कि गणपतरामजी भी अभी अस्वस्थ चल रहे थे। उनका भी अभी इलाज हुआ है। अब स्वस्थ हैं। डा.मेघवाल के ससुर भी हॉस्पिटल में उनके बैड के पास ही बैठे रहे। भाजपा नेताओं में मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवक लगातार दौड़-भाग और व्यवस्थाएं करते नजर आए।

सीएम भजन लाला, पूर्व सीएम राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित देशभर से विमला डूकवाल के पास आ रहे नेताओं के फोन।

विमला डुकवाल की जुबानी जानिये आखिर हुआ क्या:

‘सुबह छह बजे डॉक्टर साब ने थोड़ी असहजता बताई और कहा छाती में हलका दर्द हो रहा है। बगैर वक्त गंवाये हम हल्दराम हार्ट हॉस्पिटल ले आये। यहां डा.पिंटू नाहटा, डा.दिनेश चौधरी, डा.देवेन्द्र अग्रवाल आदि सहित डॉक्टर्स और स्टाफ ने तुरंत जांच, उपचार प्रक्रिया शुरू की। बताया कि ब्लॉकेज है। स्टेंट लगाना होगा। सहमति देते ही तुरंत स्टेंट लगा दिया। अब स्थिति में सुधार है। डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी है।’

डा.नाहटा की जुबानी जानिये मेघवाल की बीमारी:

डा.पिंटू नाहटा ने बताया, मैंने डाक्टर मेघवाल को देखा तो हार्ट अटैक जैसी स्थिति लगी। ऐसे मंे तुरंत एंजियोग्राफी की तो पता चला मैन नाड़ी मंे ब्लॉकेज था। वहां तुरंत स्टेंट नहीं लगाया जाए तो कार्डिएक अरेस्ट की स्थिति हो सकती थी। ऐसे में स्टेंट लगाया। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर सकते हैं।

एमएलए ताराचंद सारस्वत, शहर महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, नरसिंह सेवक, देहात भाजपा के कुन्दनसिंह, देवीलाल, भोमसिंह भाटी आदि नेता हालचाल जानने पहुंचे।

डा.मेघवाल खुद है एमबीबीएस डॉक्टर:

गौरतलब है कि 58वर्षीय डा.विश्वनाथ मेघवाल खुद एमबीबीएस डॉक्टर है। बीकानेर जिले में लंबे समय तक विभिन्न हॉस्पिटलों में तैनात रहे हैं। जिस खाजूवाला से तीसरी बार विधायक है वहां उन्होंने डॉक्टर के तौर पर भी लंबे समय तक सेवाएं दी हैं। डा.मेघवाल पिछली वसुंधरा राजे सरकार में संसदीच सचिव रहे हैं। इस बार उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल को हराकर तीसरी बार जीत दर्ज की।