Skip to main content

LUNKARANSAR : योग, प्राणायाम और स्वास्थ्य विषयक प्रतियोगिता होगी आयोजित

RNE, LUNKARANSAR (BIKANER) .

“महिला सशक्तिकरण के लिए योग” की थीम पर संचालित ‘योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास’ तेजा भवन, लूणकरणसर में लगातार जारी है। गौरतलब है कि 5 जून से यह योग शिविर संचालित हो रहा है। हमारा स्वास्थ्य, हमारी निरोगी काया’ के मध्य नजर चल रहे इस योगाभ्यास में भारी संख्या में लूनकरनसर के महिला, पुरुष और बच्चे पहुंच रहे है।

ब्लॉक योग नोडल प्रभारी डॉ.भंवरलाल ज्याणी ने बताया कि इसी माह 21 जून को मनाए जाने वाले दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के क्रम में 5 जून से “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” की थीम के साथ योग प्रोटोकॉल अभ्यास तेजा भवन में जारी है। योग प्रोटोकॉल अभ्यास में सुबह 5:15 बजे से 6:30 तक आमजन को योग प्रशिक्षक के द्वारा योगाभ्यास कराया जा रहा है, जो 21 जून के बाद भी लगातार जारी रहेगा। राजूराम बिजारणियां ने बताया कि 18 जून को सुबह 6:30 से 7:30 बजे तेजा भवन, कालू रोड़, लूनकरनसर में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता रखी गई है,

जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। निबन्ध प्रतियोगिता का विषय “योग और हमारा स्वास्थ्य” तथा पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “योग और प्राणायाम” रखा गया है।