Skip to main content

INDIANS IN AMERICA : भारत के डॉक्टर व इंजीनियरों का दुनिया में बोलबाला

  • रजिस्टर्ड नर्सों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर

RNE, NATIONAL BUREAU .

भारतीय डॉक्टर व इंजीनियरों का बोलबाला पूरी दुनिया मे है। हर देश में भारत के डॉक्टर काम कर रहे हैं और यही स्थिति इंजीनियरों की है। ये तथ्य एक रिपोर्ट में सामने आया है।

अमेरिका में हर पांचवां प्रवासी डॉक्टर भारतीय है। इस मामले में भारत पहले नम्बर पर है। वहीं रजिस्टर्ड नर्सों के मामले में भारत दूसरा सबसे बड़ा देश है। अमेरिकी कम्पनी रेमिलटी के प्रवासी स्वास्थ्य सेवा सूचकांक पर आधारित वीजा वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 9.9 लाख डॉक्टरों में से 2.6 लाख ( 26.5 प्रतिशत ) प्रवासी है।

इनमें से 59000 भारतीय है। यानी अप्रवासी डॉक्टरों में से हर पांच में से एक ( 22 प्रतिशत ) भारतीय है। वहीं चीन और हांगकांग के 16000 और पाकिस्तान के 13000 प्रवासी डॉक्टर अमेरिका में कार्यरत हैं। अमेरिका में 34.1 लाख पंजीकृत नर्सों में से 5.4 लाख ( 16 प्रतिशत ) प्रवासी है। इनमें 1.4 लाख ( 26 प्रतिशत ) फिलीपींस और 32000 ( 6 प्रतिशत ) भारतीय नर्सें है।