Skip to main content

मां का मार्गदर्शन वरदान : देवीसिंह भाटी

RNE, BIKANER .

आदर्श शिक्षिका व साहित्यानुरागी श्रीमती कुसुमलता शर्मा के ब्रह्मलीन होने के दसवें दिन की बैठक में आज बड़ी संख्या में गणमान्यजन पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।


पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने ‘कुसुम कुंज’ पहुंचकर श्रीमती शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि मां का मार्गदर्शन बच्चों के लिए वरदान होता है। प्रख्यात सर्जन डॉ.तनवीर मालावत ने कहा कि मां को सच्ची श्रद्धांजलि रचनात्मक यात्रा को जारी रखना है।

जोधपुर के वरिष्ठ साहित्यकार मीठेश निर्मोही ने कहा कि मां की महत्ता अनिर्वचनीय है।

कवि प्रकाशदान चारण,कमल रंगा, मदन सैनी, घनश्यामनाथ कच्छावा, शंकर सिंह राजपुरोहित, नमामिशंकर आचार्य, कन्हैया लाल स्वामी, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विजय खत्री,भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि शर्मा, ओमप्रकाश सोनगरा, दिलीप पुरी, भाजपा के पैनलिस्ट डॉ.चेतनप्रकाश राजपुरोहित, प्रवक्ता मुकेश आचार्य, विक्रम सिंह हारासर, राजेंद्र अग्रवाल, नारायण व्यास, हिंदु जागरण मंच के महानगर संयोजक कैलाश भार्गव, दुर्गाशंकर आचार्य टन्नू ,कांग्रेस के नेता आनंद जोशी, आनंद सोढा, सुभाष स्वामी, नंद लाल जावा, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित, डॉ.नरेन डारा, डॉ.अनीश मालावत, पत्रकार हेम शर्मा, सुमित शर्मा, रीतेश जोशी, मनोज ओझा, नरेश चौधरी, उमेश चौधरी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।