Skip to main content

मौसम: रात रही गर्म, सुबह भी उमस का जोर, गर्मी से राहत के आसार नहीं

** राज्य के 6 जिलों में हीट वेव के आसार
** 9 जिलों में आंधी बारिश की संभावना

आरएनई, बीकानेर

बीकानेर में नये सप्ताह की शुरुआत गर्मी से हुई। रात की गर्मी के कारण सुबह भी उमस थी। हल्की हवा के बाद भी उमस से छुटकारा नहीं मिल रहा था। आसमान आज साफ था जिससे इस बात की प्रबल संभावना थी कि दिन गर्म रहेगा। उमस ने मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या को भी कम कर दिया था।

आज 6 जिलों में हीट वेव
बारिश का दौर हल्का पड़ने और पश्चिमी हवा का प्रभाव होने से गर्मी तेज हुई है। कई जिलों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। श्रीगंगानगर, पिलानी व चूरू में हीट वेव चलने लगी। आज भी 6 जिलों में मौसम विभाग ने हीट वेव की संभावना जताई है।

विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझनु, करोली, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में लू चल सकती है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
प्रदेश के 7 जिलों में सोमवार को आंधी के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ शामिल है।

बीकानेर में 19 को बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार 19 जून को बीकानेर सहित कई जिलों में मौसम बदलेगा। बीकानेर, बांसवाड़ा, बारां, चितौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में तेज अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 44 व न्यूनतम 31.2 डिग्री रहा। आज मौसम शुष्क रहेगा और धूप निकलेगी।