Skip to main content

केंद्र सरकार ने इस पर कठोर नियम बनाने की तैयारी की

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

दुनिया भर में उपभोक्ताओं के मोबाइल डेटा सुरक्षित न रहने के सवाल लगातार उठ रहे हैं। भारत मे तो एक साल से इस पर बहुत ज्यादा बवाल हो रहा है और ये आरोप लग रहे हैं कि उपभोक्ताओं का डेटा लीक हो रहा है। अब केंद्र सरकार ने इस पर कठोर नियम बनाने की तैयारी कर ली है।

आइटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 के तहत नियम जल्द परामर्श के लिए जारी किए जायेंगे। अधिनियम को पिछले साल 12 अगस्त को मंजूरी मिली थी। इसके नियम अभी तक अधिसूचित नहीं हुए हैं। अब शीघ्र ही सरकार ये काम कर रही है।