सऊदी अरब में हज के दौरान हुई मौतों में कई देशों के यात्री शामिल
- सवाल : मौतों का कारण हीट स्ट्रोक या कुछ और
RNE Network.
एक और जहां दुनियाभर में ईद उल अजहा की खुशियां मनाई जा रही है वहीं इसी दौरान चल रही हजयात्रा से चिंताजनक खबरें भी आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में हजयात्रा के दौरान 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 17 लोगों की जानकारी नहीं मिल रही है। ऐसे में मौतों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यातादर जॉर्डन के हज यात्री हैं। जॉर्डन सरकार का कहना है कि सऊदी अरब में हीट स्ट्रोक के चलते इनकी मौत हुई है। लेकिन सऊदी अरब की तरफ से इन मौतों को लेकर कोई पुख्ता कारण नहीं बताया गया है।
समाचार एजेंसी ने जोर्डन सरकार के हवाले से किया खुलासा :
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियान कुदाह के हवाले से कहा कि जॉर्डन मृतकों को दफनाने या उनके परिवारों के अनुरोध पर उनके घर वापसी के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ संपर्क में है। वहीं सऊदी अरब के अधिकारी 17 लापता हजयात्रियों की तलाश कर रहे हैं।
मौतों पर संदेह
विदेश मंत्रालय के बयान में न तो घटना की विस्तृत जानकारी दी गई थी और ना ही इसके कारण का खुलासा किया गया था, लेकिन जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने एक दिन पहले बताया कि हज यात्रा के दौरान जॉर्डन के छह नागरिकों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई थी। जिसके बाद इन मौतों की भी पुष्टि की गई थी।
मरने वालों में ईरान के भी हज यात्री
ईरान के रेड क्रिसेंट प्रमुख, पीर होसैन कोलीवंद ने बयान देते हुए कहा कि सऊदी अरब में अब तक ईरान के भी 5 हज यात्रियों की मौत हुई थी। हालांकि उनकी मौत कैसे हुई, इसके बारे में उन्होंने कोई कारण नहीं बताया।
सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल-अब्दुलअली ने संवाददाताओं को बताया कि अकेले रविवार को 2,760 से ज्यादा तीर्थयात्री लू और गर्मी के तनाव से परेशान हुए हैं। हैरानी की बात ये है कि सऊदी अरब ने भी इन मौतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।