Skip to main content

बस, नाम की फ्लाइट: सप्ताह में दो दिन सेवा, टाइम शेड्यूल बेतरतीब, जरूरतमंदों को कोई फायदा नहीं

  • बीकानेर से दोपहर में  03:35 बजे उड़ान भरकर शाम को 06ः05 बजे दिल्ली लैंडिंग
  • बीकानेर से जयपुर का टाइम भी वर्किंग-डे के लिहाज से उपयोग का नहीं

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर से हवाई सेवा बढ़ाने के वायदों के बीच जहां पहले दिल्ली की बंद हो चुकी नियमित फ्लाइट को साप्ताहिक सेवा के तौर पर शुरू किया वहीं अब इसी फ्लाइट से जयपुर को भी जोड़ दिया गया है। सोमवार 17 जून से बीकानेर से जयपुर एक बार फिर फ्लाइट से जुड़ गया। अब दिल्ली से बीकानेर आने-जाने वाली फ्लाइट जयपुर से होते हुए आयेगी। यह सेवा भी सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को मिलेगी। सोमवार को पहली फ्लाइट जयपुर होते हुए बीकानेर पहुंची।

जयपुर जुड़ गया, दिल्ली दूर हो गई:
हालांकि सप्ताह में दो दिन फ्लाइट होने से सिर्फ सोमवार, शुक्रवार का प्लान टूअर करने वालों को फ्लाइट का लाभ मिल सकता है। वह भी तब, जबकि फ्लाइट का टाइम शिड्यूल उनके काम या जरूरत के मुताबिक हो। वजह, बीकानेर दिल्ली फ्लाइट के बीच जयपुर को जोड़ देने के बाद अब दिल्ली से बीकानेर के सफर का समय बढ़ गया है।

बीकानेर से दोपहर 03ः35 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट शाम 06ः05 बजे दिल्ली लैंड करेगी। मतलब यह कि चैकआउट करने के बाद दिल्ली में गंतव्य तक पहुंचने में रात के कम से कम आठ बज सकते हैं। ऐसे में एक ही दिन के वर्किंग ओवर मे काम करने के लौटने की संभावनाएं बिलकुल नहीं रही। दिल्ली से यह फ्लाइट चार दिन बाद यानी शुक्रवार को मिलती है। ऐसे एकाध दिन के लिए जाने वाला वापस भी फ्लाइट से नहीं आ सकता।

घर से निकलने से लेकर गंतव्य तक पहुंचने में ट्रेन जितना समय
इतना ही नहीं वापसी में फ्लाइट की उड़ान का समय 12ः45 बजे है। मतलब यह कि दिल्ली के ट्रैफिक को देखते हुए कम से कम 10 बजे आपको निवास या ऑफिस छोड़कर एयरपोर्ट की ओर बढ़ना होगा। ऐसे में एक पूरा वर्किंग-डे फ्लाइट पकड़ने से लेकर दोपहर 03ः10 बजे बीकानेर में लैंड करने और लगभग पौन घंटे के चैकआउट समय को मिलाकर पांच बजे घर या गंतव्य तक पहुंचने में व्यतीत हो जाता है। कमोबेश इतने ही समय में ट्रेन से दिल्ली-बीकानेर के बीच की दूरी तय हो जाती है।

दिल्ली-बीकानेर-जयपुर फ्लाइट 91-833:

  • 12ः45 बजे दिल्ली से उड़ान
  • 01ः40 बजे जयपुर
  • 02ः10 जयपुर से उड़ान
  • 03ः10 बीकानेर

जयपुर से जुड़ाव भी बेतरतीब:

हालांकि दिल्ली से जयपुर तक आने वालों के लिए यह फ्लाइट एक वैकल्पिक साधन बन सकती है लेकिन बीकानेर से जयपुर तक की यात्रा और उसी दिन वापसी की योजना बनाने वालों के लिए यह फ्लाइट किसी काम की नहीं है।
वजह, सोमवार को दोपहर 03ः35 बजे बीकानेर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 04ः35 बजे जयपुर लैंड करती है। मतलब यह कि चैकआउट कर गंतव्य तक पहुंचने तक कामकाजी दिन खत्म हो चुका होता है। अगर आप कार्यालयी समय में किसी से मिलना चाहते हैं तो अगले दिन का ही इंतजार करना पड़ेगा। इतना ही नहीं वापसी में आप अगले दिन भी फ्लाइट से नहीं आ सकते। वजह, सप्ताह में दो दिन फ्लाइट होना।

बीकानेर-जयपुर-दिल्ली फ्लाइट 91-834:

  • 03ः35 बजे बीकानेर से उड़ान
  • 04ः35 जयपुर
  • 05ः00 बजे जयपुर से उडान
  • 06ः05 बजे दिल्ली

वीकैंड पर दिल्ली, जयपुर-बीकानेर जाने वालों को लाभ:
सप्ताह में दो दिन फ्लाइट होने का सर्वाधिक लाभ अगर किसी को मिलता दिख रहा है तो वह है वीकैंड पर दिल्ली से जयपुर और बीकानेर पहुंचने आने वालों को। दिल्ली से शुक्रवार को रवाना होकर जयपुर और दिल्ली पहुंचने वाले शनिवार-रविवार दो दिन इन शहरों में गुजारने के बाद सोमवार को वापस दिल्ली या जयपुर का रूख कर सकते हैं। इसी तरह दिल्ली का रूख करने वाले भी शुक्रवार शाम तक वहां पहुंच सकते हैं और सोमवार को वापसी कर सकते हैं।