राज्य सरकार ने श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के नियमों में किया बदलाव, बताई ये वजह
- भोजन मात्रा बढ़ाने का तर्क
- भोजन मात्रा अब 600 ग्राम कर दी
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
गरीबों के भोजन की व्यवस्था के लिए शुरू हुई श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के नियमों में राज्य सरकार ने बदलाव कर दिया है। अब इस रसोई में एक व्यक्ति एक से ज्यादा थाली नहीं ले सकेगा।
स्वायत्त शासन विभाग के आदेश के अनुसार अब एक लाभार्थी को एक समय एक ही भोजन का कूपन दिया जायेगा। जबकि अभी तक जिस व्यक्ति का पेट एक थाली में नहीं भरता था, वह दूसरी थाली ले सकता था। उसे दो कूपन देने का प्रावधान था। अब जो संशोधन किया गया है उसके पीछे आधिकारिक तर्क दिया है कि थाली में भोजन की मात्रा 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दी गई है।
थाली 8 में, घोषणा पत्र में 5 की
भाजपा सरकार ने जनवरी में इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई किया था। साथ ही थाली में मोटे अनाज को शामिल कर भोजन की मात्रा 450 से 600 ग्राम की गई थी। अभी गरीबों को 8 रुपये में थाली दी जा रही है। भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में 5 रुपये में थाली उपलब्ध कराने का वादा किया गया था।
ये है थाली का मेन्यू
300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल व मोटे अनाज की खिचड़ी व अचार।