सैल्यूट ITBP : 48 घंटे के रेस्क्यू में 14,800 फीट चढ़ाई कर अमेरिकी नागरिक का शव लाये
RNE, NETWORK .
भारतीय जवानों ने एक ऐसे साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है जिसे देख-सुनकर दुनियाभर में उनकी वाहवाही हो रही है। यह ऑपरेशन है दुर्गम पहाड़ियों की ऊंची चढ़ाई से एक अमेरिकी नागरिक का शव उतार लाने का।
मामला यह है :
31 वर्षीय अमेरिकी पैराग्लाइडर बॉकस्टलर ट्रेवर लाहौल-स्पीति में ग्लाइडिंग के दौरान लापता हो गये। इंडो तिबेतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) को सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन की टास्क मिली।
आईटीबीपी के जवानों ने 48 घंटे से अधिक समय तक दुर्गम पहाड़ियों पर लगभग 2300 फीट की चढ़ाई कर लापता अमेरिकी नागरिक का शव तलाशा और उसे नीचे लेकर आये। पार्थिव शरीर को पुलिस थाना काजा ले जाया गया।
यूं चला ऑपरेशन, कैसी चढ़ाई, क्या चुनौती :
पहले 19 घंटे चढ़ाई। इस चढ़ाई में 1900 फीट की डरावनी और चट्टानी सतह को पार करना शामिल था। इसके बाद 400 फीट की चट्टान को पार करना था, जिसके लिए उच्च तकनीकी कौशल की आवश्यकता थी। सड़क से 12500 फीट की ऊंचाई पर कुल चढ़ाई 2300 फीट थी।
इस टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया :
बचाव अभियान के प्रमुख सदस्य :
1. INSP तेनज़िन (टीम लीडर, ITBP माउंटेन रेस्क्यू टीम के सदस्य)
2. सीटी कपिल राणा (आईटीबीपी के प्रसिद्ध पर्वतारोही)
3. सीटी पदम टोंडुप
4. सीटी संजय सिंह
5. सीटी रिगज़िन नामगियाल
INSP तेनज़िन को छोड़कर, सभी ITBP केंद्रीय पर्वतारोहण टीम का हिस्सा हैं।
गृहमंत्री अमितशाह बोले-बहादुर हिमवीरों पर गर्व :
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लाहौल और स्पीति में बचाव अभियान चलाने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की माउंटेन रेस्क्यू टीम की सराहना की। X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में अमित शाह ने कहा कि हमें अपने बहादुर हिमवीरों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ITBP की माउंटेन रेस्क्यू टीम ने हाल ही में लाहौल और स्पीति की दुर्गम चोटियों पर एक चुनौतीपूर्ण खोजी अभियान चलाया और एक अमरीकी नागरिक का पार्थिव शरीर वापस लेकर आए जिनकी पैराग्लाइडिंग करते हुए एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। शाह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर ITBP टीम के सदस्य पहाड़ पर 14,800 फीट की चढ़ाई कर अपनी जान जोखिम में डालते हुए मानवता की भावना दिखाते हुए पार्थिव शरीर को वापिस लाए। शाह ने कहा कि मानवता के प्रति ITBP का समर्पण प्रशंसनीय है।