कहा TMC में स्थितियां मेरे अनुकूल नहीं, कांग्रेस में अपना योगदान देने को तैयार हूं
आरएनई, नेशनल ब्यूरो
पूर्व राष्ट्रपति व कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता प्रणव मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी वापस कांग्रेस में घर वापसी करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान तक भी अपनी भावना भी पहुंचाई है। प्रणव मुखर्जी को कांग्रेस का जब तक वे जीवित थे, संकटमोचक माना जाता था।
कल पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब सीपीएम से समझौता किया तो मैने एतराज किया था। कहा था कि इससे पार्टी शून्य हो जायेगी, ऐसा हुआ भी। तब ममता दीदी की तरफ से मुझे साथ काम करने का आग्रह किया गया। 2021 में मैं तृणमूल कांग्रेस में चला गया। मगर वहां भी स्थितियां अनुकूल नहीं थी तो सक्रिय नही रह सका। दो साल से निष्क्रिय हूं। अपने क्षेत्र में नियमित जाता हूं और लोगों की जितनी हो सकती है सहायता करता हूं।
अभिजीत ने कहा कि अब मैं वापस कांग्रेस में जाना चाहता हूं, ये मुझ पर तो निर्भर है नहीं। पार्टी के बड़े नेताओं तक बात पहुंचाई है, निर्णय उनको करना है। विदित रहे कि उनकी बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी भी पार्टी से अलग हो गई थी और अपनी एक पुस्तक में उन्होंने गांधी परिवार की आलोचना भी लिखी थी। कांग्रेस की तरफ से अभी तक अभिजीत की ईच्छा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।