Skip to main content

पूर्व सीएम गहलोत की डॉक्टर को नसीहत : पेशे को बदनाम न करें, मेरे हर्निया का ऑपरेशन चिरंजीवी से पहले हुआ

RNE, NETWORK (JAIPUR) .

बजट पूर्व स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा के दौरान सीएम भजनलाल के सामने प्राइवेट डॉक्टर ने चिरंजीवी योजना को विफल बताया। इतना ही नहीं डॉक्टर ने यह तक कहा कि खुद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना होते हुए भी अपना हर्निया का ऑपरेशन मुंबई में करवाया।

गहलोत का करारा जवाब : मेरा ऑपरेशन चिरंजीवी से पहले

सीएम की मौजूदगी में हुए इन संवादों पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी भड़क हुए लगे। गहलोत ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर इसका करारा जवाब दिया। लिखा-कल बजट पूर्व चर्चा में किसी डॉक्टर द्वारा मेरे ऑपरेशन पर तथ्यात्मक रूप से गलत बयान मीडिया के माध्यम से जानकारी में आया है। मेरा हार्निया का ऑपरेशन फरवरी 2019 में हुआ था जबकि चिरंजीवी योजना मई 2021 से शुरू हुई थी।

ये इलाज एसएमएस में :

गहलोत ने कहा, मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज, पैरों के अंगूठों में फ्रैक्चर एवं कोविड के बाद हैप्पी हाइपोक्सिया होने पर इलाज SMS अस्पताल, जयपुर में ही हुआ जिसके कारण मैं वहां कुछ दिन भर्ती भी रहा एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर ही इलाज करवाया।

डॉक्टर अपने पवित्र पेशे को बदनाम मत करो :

चिरंजीवी योजना से लाखों लोगों के जीवन में सुधार हुआ है। अगर ये योजना ना होती तो ना जाने कितने गरीबों एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के जमीन-जायदाद इलाज में बिक जाते। निजी अस्पतालों के कुछ डॉक्टरों को ऐसा असत्य बोलकर एक अच्छी योजना एवं मेडिकल जैसे पवित्र पेशे को को बदनाम करने से बचना चाहिए।

राइट टू हैल्थ लागू करे सरकार :

हमारी सरकार ने राइट टू हेल्थ का कानून बनाया जिससे आपातकालीन परिस्थितियों में निशुल्क इलाज हो सके। वर्तमान सरकार को डॉक्टर एसोसिएशन के साथियों को विश्वास में लेकर राइट टू हेल्थ के नियम जल्द से जल्द बनाकर लागू करने चाहिए जिससे राजस्थान के हर निवासी को इलाज का अधिकार मिले।’

बात यहां से उठी :

दरअसल, बजट को लेकर चल रहे संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स की बैठक ली. इसमें कुछ डॉक्टर्स ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को सदी की सबसे असफल योजना बताया। अशोक गहलोत द्वारा हर्निया का ऑपरेशन मुंबई जाकर करवाने पर भी सवाल खड़े किए गए थे। इसके बाद अब अशोक गहलोत का यह बयान सामने आया है।