बीकानेर : एमएलए डा.मेघवाल को हुआ था हार्ट अटैक, ब्लॉकेज के बाद इमरजेंसी में लगाया स्टेंट
आरएनई, बीकानेर।
खाजूवाला विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल का हालचाल जानने राजस्थान के ऊर्जामंत्री हीरालाल नागर उनके निवास पर पहुंचे। नागर ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
खाजूवाला की बिजली संबंधी जरूरतें जानी :
दरअसल मंत्री नागर बिजली से जुड़ी व्यवस्थाओं की संभाग स्तरीय मीटिंग लेने बीकानेर आये हैं। ऐसे में उन्होंने खाजूवाला विधायक डा.मेघवाल से हालचाल जानने के साथ ही उनके क्षेत्र की बिजली संबंधी समस्याओं और जरूरतों का ब्यौरा भी मांगा।
डा.मेघवाल ने भी अस्वस्थता के बावजूद अपने क्षेत्र के किसानों से लेकर घरेलु तक की बिजली की जरूरतें बताईं। जल्द से जल्द इनका समाधान करवाने का आग्रह किया। ऐसे में मंत्री नागर ने प्राथमिकता से सभी काम करने के प्रति आश्वस्त किया।
हुआ क्या है :
गौरतलब है कि डा.विश्वनाथ मेघवाल को अचानक हार्ट अटैक होने पर हॉस्पिटल ले जाया। हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने उनकी मुख्य नाड़ी में लगभग 100 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया। ऐसे में हाथोंहाथ स्टेंट लगाया। दो दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है। विधायक मेघवाल के निवास पर हालचाल जानने पहुंचे लोगों में मंत्री नागर के साथ विधायक ताराचंद सारस्वत, पूर्व मेयर नारायण चौपड़ा आदि भी मौजूद रहे।