Skip to main content

शुभम रेवाड़ की अगुवाई में रिवैल्यूएशन के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे छात्र, पांच हिरासत में

आरएनई नेटवर्क, जयपुर।

राजस्थान में जयपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठियां भांजी है। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के साथ ही पांच छात्रों को हिरासत में लिया है।

स्टूडेंट्स ने एडम ब्लॉक पर ताला जड़ा, पुलिस ने लाठियां भांजी:
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक छात्र नेता शुभम रेवाड़ की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट प्रशासनिक भवन में घुस गए और एडम ब्लॉक के गैट पर ताला जड़ दिया। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने हलका बल प्रयोग जहां छात्रों को खदेड़ा वहीं पांच को हिरासत में भी लिया है।

रिवैल्यूएशन के नाम पर हर साल हो रही वसूली से खफा है स्टूडेंट:
छात्र नेता शुभम रेवाड़ का कहना है, हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को कई विषयों में फेल कर देते हैं। बैक लगा देते हैं। इसके बाद रिवैल्यूएशन आवेदन करना पड़ता है। इसके लिए 430 रूपए प्रति छात्र वसूली होती है। हैरानी की बात यह है कि अधिकांश छात्र रिवैल्यूएशन में पास होते हैं। मतलब साफ है कि यूनिवर्सिटी के फेकल्टीज की गलती से स्टूडेंट्स को फेल या बैक बताकर उनसे लाखों रूपए की वसूली की जा रही है।

कुलपति बोली, डिजिटल होगा वैल्यूएशन:
कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा का कहना है, ऐसा नहीं है कि हर बार वैल्यूएशन में स्टूडेंट्स के नंबर बढ़ते हैं। कई बार कम भी होते हैं। अब व्यवस्था को पारदर्शी करने के लिए इसका डिजिटलाइजेशन करेंगे।