Skip to main content

मोटिवेशनल स्पीकर्स, विषय विशेषज्ञ एवं काउंसलर्स छात्र-छात्राओं को देंगे प्रेरणादायी मार्गदर्शन

RNE, BIKANER .

नागौरी तेलियान विकास समिति की तरफ से नागौरी तेली समाज के छात्र-छात्राओं के लिए कॅरियर काउंसलिंग शिविर एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन आगामी 23 जून, 2024 रविवार को सुबह 10 बजे स्टेशन रोड स्थित महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम श्री जुबली नागरी भण्डार बीकानेर में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम समन्वयक क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि कॅरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार में राजकीय महाविद्यालय पूगल के प्रवक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर मोहम्मद यूसुफ़ निर्बाण सर और राजकीय पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शहनाज चन्दड़ नागौरी तेलियान समाज के छात्र-छात्राओं के मोटिवेशन के लिए बतौर मोटिवेशनल स्पीकर अपना प्रेरणादायी वक्तव्य पेश करेंगे और उन्हें शिक्षा के ज़रिए आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देंगे।


आयोजन के लिए बनाई गई शूरा कमेटी के अमीर समाजसेवी शाइर वली मोहम्मद ग़ौरी ने बताया कि इस आयोजन के लिए अनेक विषय विशेषज्ञों को बतौर काउंसलर आमंत्रित किया गया है। जिनमें पीबीएम चिकित्सालय के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर मोहम्मद यूनुस ख़िलजी, फ़ाउण्डर इंस्टिट्यूट के संचालक मोहम्मद सद्दीक़ खिलजी सर, सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी अख़्तर अली,रीजनिंग के अध्यापक मोहम्मद वसीम ख़िलजी झझू, उर्दू अध्यापक मोहम्मद मूसा राठौड़, पीबीएम अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक अब्दुल वाहिद और रसायन शास्त्र विशेषज्ञ मोहम्मद शाहिद नागौरी काउंसलर्स के तौर पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपना कॅरियर संवारने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।


आयोजन को सफल बनाने के लिए नागौरी तेलियान समाज के अनेक नौजवानों को संयोजक, सहसंयोजक तथा समिति का सदस्य बनाया गया है। समिति के सदस्य एडवोकेट सय्यद मोहम्मद इशाक अली, हसन अली ग़ौरी ,ख़ैरदीन राठौड़ ,समाजसेवी सिकन्दर राठौड़, सय्यद आफ़ताब गोल्डी,सय्यद ताहिर अली, एडवोकेट मक़बूल ख़ान,एडवोकेट सय्यद मोहम्मद फ़िरोज़, सय्यद मंसूर अली, सय्यद ख़ालिद, अब्दुल क़दीर गौरी, मोहम्मद इस्माइल ख़िलजी, अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी, इल्मुद्दीन ख़िलजी दासौड़ी,रिज़वान खन्ना, मोहम्मद शाहिद राठौड़, इस्लामुद्दीन राठौड़ के साथ-साथ अनेक नौजवान समाज की मौज़ीज़ शख़्सियतों के मार्गदर्शन में
आयोजन को सफल बनाने के लिए तन, मन, धन से तैयारियों में लगे हुए हैं।