Skip to main content

नये सांसदों को शपथ दिलायेंगे

  •  कटक से 7 बार के सांसद
  •  मार्च में बीजेडी छोड़कर भाजपा में आये थे

आरएनई, नेशनल ब्यूरो

अठाहरवीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से आरम्भ होगा। इसमें लोकसभा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव होगा। इससे पहले कल राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने संविधान के आर्टिकल 95 ( 1 ) के तहत ओडिसा के कटक से भाजपा के सांसद महताब को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। वे संसद में नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलायेंगे। वे कटक से 7 बार के सांसद हैं। वे इस साल मार्च में ही बीजेडी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

मदद के लिए 5 सांसद चुने
राष्ट्रपति ने नव निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाने में प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए सुरेश कोडिकुन्निल, राजुथेवर बालू, राधा मोहन सिंह, फगन सिंह कुलस्ते व सुदीप बंदोपाध्याय को नियुक्त किया है।