तीसरी बार मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार बीकानेर आये अर्जुनराम ने ट्रेन से उतरते ही योग किया
आरएनई, बीकानेर।
मोदी 3.0 सरकार में एक बार फिर केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल पहली बार बीकानेर पहुंचे। उन्होंने ट्रेन से उतरने ही रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में योगासन किया।
इंटरनेशनल योगा-डे के मौके पर रेलवे की ओर से यहां योगासन का आयोजन रखा गया था। मंत्री मेघवाल नियमित योगा करने वाले हैं ऐसे में वे काफी सहजता के साथ लगातार विभन्न योगासन की मुद्राएं करते नजर आये।
भाजपा नेताओं का “कैमरासन”
मेयर सुशीला कंवर सहित कई भाजपा नेता, पदाधिकारी भी योगासन करते दिखे। इनमें ज्यादातर योगासन के अभ्यस्त नहीं होने से जल्द थकते जा रहे थे। इससे इतर अधिकांश नेताओं का फोकस मेघवाल के इर्द-गिर्द कैमरे में आने पर रहा। ऐसे मंत्री के नजदीकी कुछ मैट पर एक-एक की जगह दो से तीन नेताओं ने आसन कर डाले। मौके पर मौजूद एक शख्स ने इस हालात पर फब्ती कसी “कैमरासन”।
अर्जुन का स्वागत, विधायक नहीं दिखे:
इससे पहले रेलवे स्टेशन पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का जोरदार स्वागत हुआ। जिले के अलग-अलग हिस्सों से आये भाजपा कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। नारे लगाये। स्वागत करने वालों में भाजपा के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी आदि मौजूद रहे लेकिन विधायक नजर नहीं आये।
इससे पहले नापासर रेलवे स्टेशन पर भी भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल का स्वागत किया।