Skip to main content

जवाहर कला केन्द्र पर राजस्थानी लेखिकाएं विमर्श करेगी, कविताएं गूंजेगी

RNE, BIKANER .

साहित्यिक दृष्टि से देखा जाएं तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अनूठा आयोजन होने जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से लेखिकाएं जुटेंगी। पूरे दिन कई सत्रों में आयोजन चलेगा जिसमें महत्वपूर्ण विषय पर विचार मंथन तो होगा ही एक सत्र में कविताओं की गूंज भी सुनाई देगी।

आयोजन से जुड़ी लेखिका मोनिका गौड़ ने बताया कि राजस्थानी लेखिका संघ का स्थापना दिवस इस बार 23 जून को जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में मनाया जा रहा है। दिनभर चलने वाले इस आयोजन के उद्घाटन सत्र सुबह 10ः17 बजे होगा। दूसरे सत्र में ‘लक्ष्मीकुमारी चूंडावत के व्यक्ति और कृतित्व’ पर विमर्श होगा। लंच के बाद जुटने वाले आखिरी सत्र में कविताओं की जाजम बिछेगी।