LUNKARANSAR : स्कूलों में 12 करोड़ रुपए से सुविधाएं विकसित होगी, जाने कहाँ, क्या मिलेगा
- स्कूलों में क्लासरूम, पेयजल सुविधाएं, शौचालय आदि बनेंगे
- रायसर में 4.49 करोड़ की लागत से नया स्कूल भवन बनेगा
RNE BIKANER .
लूणकरणसर के स्कूलों में कहीं क्लासरूम के कमी तो कहीं शौचालय नहीं। किसी स्कूल में पेयजल की व्यवस्था नहीं तो कोई भवन ही जर्जर। ऐसे में एक साथ कई स्कूलों के हालत सुधारने की योजना बनाकर लूणकरणसर के विधायक एवं खाद्य आपूर्ति कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने एक साथ लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि एक साथ स्वीकृत करवाई हैं। इस पैसे से विभिन्न स्कूलों में कक्षा कक्ष, शौचालय निर्माण के साथ-साथ रायसर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 49 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई है।
किस गांव के स्कूल में क्या होगा ?
इन स्कूलों में कमरे बनेंगे :
- मौलानिया में तीन कमरों हेतु 41.31 लाख
- राजेरा में एक कमरा निर्माण हेतु 11.43 लाख
- रुणिया बड़ा बास में 52.74 लाख की लागत से चार कमरे
- मेहराणा में 47.10 लाख रुपए की लागत से 4 कक्षा कक्षों का निर्माण
- खिलेरिया में 47.10 लाख रुपए की लागत से चार कमरे
- ढ़ाणी पाण्डुसर में 47.10 लाख से चार कमरे,
- छटासर में तीन कमरों हेतु 29.60 लाख रुपए,
- महात्मा गांधी विद्यालय रामसर में 29.60 लाख रुपए की लागत से तीन कमरे
- मनाफरसर में 47.10 लाख रुपए की लागत से चार कमरे
- संस्कृत विद्यालय बेलासर में 5 कमरों के लिए 59.99 लाख
- नकोदेसर में 42.49 लाख रुपए की लागत से चार कक्षा कक्ष
- कतरियासर में 15.93 लाख रुपए की लागत दो कमरे
- बालादेसर में 33.43 लाख रुपए लागत से तीन कमरे
- राजासर करणीसर में 33.49 लाख रुपए की लागत से तीन कमरे
- शेरपुरा में 17.50 लाख से एक कमरा
यहां पेयजल इंतजाम होगा :
- राउप्रावि चक 280 आरडी में 34.29 लाख रुपए
- महात्मा गांधी विद्यालय फुलदेसर में 13.64 लाख
- बालिका उमावि लूणकरणसर हेतु 20.88 लाख रुपए
- राप्रावि जसनाथपुरा कतरियासर में ड्रिंकिंग वाटर हेतु 5.62 लाख रुपए
शौचालय से लेकर लैब तक बनेंगे :
मंत्री गोदारा ने बताया कि 12 स्कूलों में शौचालय निर्माण हेतु 44.64 लाख रुपए जारी किए गए हैं। स्वीकृत राशि में कक्षा कक्ष निर्माण के साथ अन्य आवश्यक कार्य भी होंगे जिनमें लैब निर्माण, पुस्तकालय , सामान आदि क्रय किए जा सकते हैं। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा विद्यालयों में कक्षा कक्ष की कमी मुख्य तौर पर बताई जा रही थी । ग्रामीणों की भी इस मांग को प्राथमिकता से पूरा करते हुए शैक्षणिक ढांचे के बुनियादी विकास के लिए काम किया जा रहा है। स्कूलों में कक्षा कक्ष की कमी को दूर करने के साथ सुचारू अध्ययन व अध्यापन कार्य के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है। मंत्री गोदारा ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य के साथ शिक्षा प्राथमिकताओं में शामिल हैं । आने वाले समय में क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा कक्ष की कमी को और पूरा करने के साथ स्टाफ की कमी को भी दूर करने का प्रयास रहेगा जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं हो ।
हॉस्पिटल-कॉलेज के लिए भी हुआ काम :
उल्लेखनीय है कि लूणकरणसर में गत दिनों स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत विभिन्न प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए 13 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत करवाईं गई थी। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर के विकास के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई थी। अब विद्यालयों के विकास हेतु करीब 12 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति हुई है।