Skip to main content

कुसुमलता शर्मा के परिजनों से मिलकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने सांत्वना दी

RNE, BIKANER .

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज शिक्षिका व साहित्यानुरागी कुसुमलता शर्मा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। ‘कुसुम-कुंज’ पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास में मां की भूमिका सबसे प्रमुख होती है। मां जीवन का आधार होती है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच जून से जिस अभियान की शुरुआत की है, उसका नाम ही ‘एक पेड़ मां के नाम रखा है। इस अभियान में मोदी जी ने कहा है कि हर व्यक्ति एक पेड़ अपनी मां के नाम से लगाए और लगाते वक्त उन्हें अपने साथ भी रखे। अगर मां जिंदा नहीं हैं, तो उनके फोटो को साथ रखे।उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में मां का स्थान भगवान से भी ऊंचा होता है, मां की दी हुई सीख हमेशा याद रहती है।

वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि श्रीमती शर्मा ने जीवन में किसी भी संघर्ष से हार नहीं मानी। बच्चों को बेहतर परवरिश की हमेशा हामीदार रही।

वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र आचार्य ने बताया कि गुजराती, बांगला, अंग्रेजी, राजस्थानी और हिंदी जानने वाली कुसुमलता शर्मा ने शिक्षिका के रूप में समाज को संस्कारित पीढ़ी दी।मेघवाल के साथ अनूपगढ़ विधायक शिमला बावरी, भाजपा के नेता सत्यप्रकाश आचार्य, गुमानसिंह राजपुरोहित, मोहन सुराणा, श्रीगोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल आदि थे।