एसपी तेजस्विनी का खुलासा: राजस्थान के टॉप 25 वांटेड की लिस्ट में शामिल प्रदीप पर हत्या के प्रयास सहित कई मामले
आरएनई, बीकानेर।
एक दिन पहले सिरकटी लाश के चुनौतीपूर्ण हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में सफल हो चुकी बीकानेर पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। यह सफलता है कि राजस्थान के टॉप 25 हिस्ट्रीशीटर्स में शामिल प्रदीप बिश्नोई को गिरफ्तार करना। प्रदीप बिश्नोई 40 हजार रूपए का ईनामी हिस्टीशीटर है जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास, एनडीपीएस एक्ट सहित कई मामले हैं।
एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया हिस्ट्रीशीटर प्रदीप पुत्र सहीराम बिश्नोई साईसर गांव का निवासी है। इसे राजस्थान के टॉप 25 मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट में रखते हुए सरकार ने पहले 25 हजार का ईनाम रखा था। बाद में ईनाम की राशि 40 हजार कर दी।
बीते महीने ही एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने लिस्ट जारी कर इन अपराधियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। जसरासर थाना प्रभारी टीम लीडर संदीप बिश्नोई की टीम ने इस आपरेशन को अंजाम दिया है। इसमें खासतौर पर एएसआई दीपक यादव और जसरासर थाने के कांस्टेबल सुमित का शानदार योगदान रहा।
प्रदीप के खिलाफ इतने मुकदमे:
पांचू थाने के साईंसर गांव निवासी 38 वर्षीय प्रदीप बुवाल पुत्र सहीराम बिश्नोई के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न थानों में 13 मामले दर्ज हुए। इनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट आदि के मुकदमे शामिल हैं। देखें लिस्ट:
टॉप-25 मोस्ट वांटेड में पहले नंबर पर रोहित गोदारा, जानिये और कौन-कौन:
पुलिस ने राजस्थान के जिन टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट तैयार की है उसमें पहले नंबर पर बीकानेर का रोहित गोदारा है। लूणकरणसर के कपूरीसर गांव निवासी रोहित गोदारा पर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख और एनआईए ने पांच लाख का ईनाम घोषित कर रखा है। इसके अलावा बीकानेर के बीछवाल एरिया निवासी अमरजीत बिश्नोई भी हत्या, लूट, डकैती जैसे मामलों में मोस्ट वांटेड है। उस पर पुलिस ने 50 हजार रूपए का ईनाम रखा है। बीकानेर का तीसरा मोस्ट वांटेड प्रदीप बिश्नोई है जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
ये हैं राजस्थान के टॉप 25 मोस्ट वांटेड: