Rajasthan Vice principal Posting : दिव्यांग, विधवा-परित्यक्ता, गंभीर बीमार, एकल महिला को प्राथमिकता
- 10049 वाइस प्रिंसिपल पोस्टिंग की तैयारी: पहले विशेष श्रेणी वालों की लिस्ट मांगी
- शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने राज्यभर से विशेष श्रेणी के शिक्षकों की सूची मांगी
- 24 जून तक एक फॉर्मेट में देनी होगी सूचना
- कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट बाइपास करवा चुके लोगों की बीमारी ही मानी जाएगी असाध्य
- 22 जून से काउंसिलिंग की प्रक्रिया श्ुारू, 08 जुलाई को पोस्टिंग ऑर्डर
RNE Bikaner.
राजस्थान में डीपीसी के साथ ही वाइस प्रिंसिपल पोस्ट पर पदोन्नत हुए शिक्षकों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए समयबद्ध कैलेंडर भी तैयार हो गया है। इससे पहले उन पदोन्नत शिक्षकों की सूचना मांगी गई है। जो विशेष श्रेणी में हैं। इन विशेष श्रेणी वालों को नियुक्ति में इच्छित स्थान के लिहाज से प्राथमिकता दी जाएगी।
पहले जानिये कितने शिक्षक बने हैं वाइस प्रिंसिपल:
शिक्षा निदेशक आशीष मोदी के मुताबिक, वर्ष 2022-23 की डीपीसी में 9998 अभ्यर्थियांे की चयन सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की गई। इसके बाद बंद लिफाफा वाले प्रकरणों पर विचार हआ। इन बंद लिफाफा वाले प्रकरणों में जिनके खिलाफ विभागीय जांच बंद हो गई ऐसे 51 मामलों में लिफाफे खोलकर प्रमोशन की अनुशंसा कर दी गई। इस लिहाज से देखा जाए तो राज्यभर में वाइस प्रिंसिपल बनने वाले शिक्षकों की संख्या 10049 तक पहुंच चुकी है।
क्या है विशेष श्रेणी:
निदेशक मोदी के ने वाइप प्रिंसिपल (वीपी) नियुक्ति से पहले राज्यभर के शिक्षा अधिकारियों से विशेष वर्ग के शिक्षकांे की सूचना एक प्रोफॉर्मा में मांगी है। मतलब साफ है कि सबसे पहले इन विशेष वर्ग के शिक्षकों को इच्छित स्थान पर नियुक्ति देने का प्रयास होगा। विशेष वर्ग की जो व्याख्या इस आदेश में की गई है वह इस प्रकार है:
- 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग
- विधवा एवं परित्यक्ता
- असाध्य रोग से पीड़ित
- एक महिला
- अन्य महिला
क्या करना होगा विशेष वर्ग के शिक्षकों को:
दिव्यांगता वाले शिक्षकों का मेडिकल सर्टिफिकेट लगाना होगा। विधवा एवं परित्यक्ता के मामले में पति की मृत्यु या संबंध विच्छेद का कोर्ट का डिक्री ऑर्डर नत्थी होगा। असाध्य रोग की परिभाषा भी स्पष्ट की गई है। इसके मुताबिक कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट, हार्ट बाइपास करवा चुके लोग असाध्य बीमारी की श्रेणी में शामिल होंगे। एकल महिला एवं अन्य महिला के बारे में कोई सर्टिफिकेट नहीं देना होगा।
अब जानिये नियुक्ति के ऑनलाइन काउंसिलिंग कैलेंडर:
- 22 से 24 जून: विशेष वर्ग की जानकारी प्राप्त करना।
- 25 से 27 जून: अस्थायी वरीयता सूची जारी करना, आपत्तियां लेना।
- 28 जून: एनआईसी, संस्थापन, शालादर्पण द्वारा डाटा का सत्यापन।
- 30 जून: संशोधित वरीयता सूची-रिक्तियों का प्रकाशन।
- 01 से 04 जुलाई: चयन एवं ऑप्शन लॉक करना।
- 05 जुलाई: विकल्पों के आधार पर रिजल्ट-रिपोर्ट तैयार करना।
- 08 जुलाई: तैयार रिजल्ट के आधार पर पदस्थापन आदेश जारी करना।