Skip to main content

SKRAU : अनुभवात्मक शिक्षा इकाई के द्वारा लगाई गई थी विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी

RNE, BIKANER .

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने शनिवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। अनुभवात्मक शिक्षा इकाई द्वारा ये प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न उत्पादों की स्टॉल लगाई गई।

संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने विद्यार्थियों के उत्पादों की प्रशंसा करते हुए उन्हें विपणन प्रबंधन पर जोर देने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रसार शिक्षा एवं संचार प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ नीना सरीन ने बताया कि प्रदर्शनी में डिजिटल डिजाइनिंग के द्वारा कार्ड, डायरी, लिफाफे, विभिन्न प्रकार के मूल्य संवर्धित खाद्य उत्पाद, कढ़ाई, बंधेज द्वारा बैग, पर्स, साड़ियां, फाइल कवर, डायरी इत्यादि बनाकर प्रदर्शित किए गए।

संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के दौरान कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी, अनुसंधान निदेशक डॉ पीएस शेखावत, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ सुभाष चंद्र, छात्र कल्याण निदेशक डॉ वीर सिंह, मानव संसाधन निदेशक डॉ ए.के.शर्मा, कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ पी.के.यादव, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की डॉ ममता सिंह, डॉ प्रसन्नलता, डॉ परिमिता, डॉ नम्रता, चांदनी स्वामी समेत अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।