NEW CRIMINALS LAW : बीकानेर पुलिस ने सेमिनार-वर्कशॉप के सत्रों में ट्रेनिंग दी
- बीकानेर पुलिस द्वारा seminar cum workshop and training session
- 01 जुलाई से देशभर में लागू हो जायेगा नवीन आपराधिक कानून, 2023
- महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के ऑडिटोरियम में हुआ सेमिनार
RNE, BIKANER .
एक जुलाई से देशभर में नये क्रिमिनल लॉ लागू हो रहे हैं। ऐसे में बीकानेर पुलिस ने रविवार को सेमिनार, वर्कशॉप के साथ एक ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में हुए सेमिनार में पुलिस अधिकारियों के साथ अधिवक्ताओं, लॉ स्टूडेंट्स, पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों ने शिरकत की।
सेमीनार में बीकानेर पुलिस से महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर, ओमप्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गौतम आईपीएस, समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, समस्त पुलिस उप अधीक्षकगण, जिला बीकानेर, समस्त थानाधिकारीगण, जिला बीकानेर व अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया ।
इसके अलावा 10th RAC, 3rd RAC, PMDS, PTS के अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, माननीय न्यायालय बीकानेर द्वारा मनोनीत न्यायिक अधिकारीगण, अभियोजन विभाग के अधिकारीगण, मीडियाकर्मियों, लॉ के यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्रायें एवं रेंज के अन्य ज़िलों से भी अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।