KOLAYAT : आरोपीयो को अभी तक नहीं किया गिरफ्तार, समाज के प्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश
RNE, KOLAYAT .
कोलायत के झझु गांव में स्थित सेवग समाज के सामुदायिक भवन को धोखाधड़ी से बेचने के मामले में कार्रवाई नहीं होने पर समाज के प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया है।
समाज के प्रतिनिधियों का कहना है, 8 जून को मामला दर्ज करवाया गया था।
इस मामले में अभी तक आरोपीयो को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे आक्रोशित समाज के लोगों ने मिलकर कोलायत थाना अधिकारी लखवीर सिंह को ज्ञापन देखकर उचित कार्रवाई और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है। विदित रहे की 8 जून को जगदीश प्रसाद सेवग ने दर्ज करवाए मामले में बताया कि झझु गांव निवासी पिता-पुत्र ने समाज के सामुदायिक भवन को नूरे खान और भंवर सिंह को बेच दिया था। जिसकी रिपोर्ट कोलायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। जिसमे 15 दिन से ऊपर समय हो गया है अब तक इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया । जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
इस मामले को लेकर आज जगदीश प्रसाद सेवग व मंगेज सिंह के नेतृत्व में समाज के गणमान्य लोग कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी से भी मिलकर समाज की समस्या से अवगत करवाया वह थानाधिकारी को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए गए। कोलायत पुलिस थानाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है । उनके खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं।