प्रदेश भर में 1917 परीक्षा केंद्र पर होगी परीक्षा, सभी तैयारियां पूरी
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
प्री – डीएलडी परीक्षा का आयोजन राज्य में 30 जून को होगा। प्रदेश भर में होने वाली इस परीक्षा के लिए सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है।
प्री – डीएलडी परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। यह परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविधयालय, कोटा की ओर से आयोजित की जा रही है।
परीक्षा के समन्वयक डॉ रवि गुप्ता के अनुसार इस वर्ष 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा 30 जून को दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1917 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं।