एक दो दिन में आरंभ होगा अंक तालिकाओं का वितरण
आरएनई, बीकानेर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने इस साल हुई सीनियर सेकंडरी परीक्षा में बैठे परीक्षार्थियों की अंक तालिकाएं नोडल केंद्रों तक पहुंचा दी है। अब नोडल केंद्र एक दो दिन में इन अंक तालिकाओं का वितरण आरम्भ करेंगे ताकि विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश का काम पूरा कर सकें।
सीनियर सेकंडरी के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य का परिणाम बोर्ड ने एक साथ 20 मई को घोषित किया था। पहली बार तीनों विषयों का परिणाम एक साथ घोषित हुआ था। बीकानेर में सीनियर सेकंडरी में 30 हजार 95 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे। इनमें विज्ञान संकाय में 5278, वाणिज्य में 1116 व कला संकाय में 23701 विद्यार्थी पास हुए थे।