Skip to main content

बिजली उपभोक्ताओं पर 181.5 करोड़ का अतिरिक्त भार डालने की तैयारी

  •  181.5 करोड़ का अतिरिक्त भार डालेंगे
  •  ये राशि फ्यूल सरचार्ज से अलग होगी

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

राज्य के लोगों पर महंगाई की एक और चाबुक चलने वाली है। राज्य सरकार बिजली को और महंगा करने की तैयारी में है जिसका असर हर घर पर पड़ेगा।
बिजली की कमी व महंगी दरों की मार झेल रहे प्रदेश के 60 लाख बिजली उपभोक्ताओं पर अब 181.5 करोड़ का अतिरिक्त भार डालने की तैयारी की गई है।

यह राशि बीते समय मे लगाए गए फ्यूल सरचार्ज से अतिरिक्त होगी, जो आगामी समय में बिजली के बिलों में जोड़ी जा सकती है। इस राशि पर बिजली उत्पादन कम्पनी अडानी पावर कम्पनी की ओर से दावा किया गया था, जो कम्पनी पर कोल इंडिया की ओर से लगे इवेक्यूएशन फेसेलिटी चार्ज का नतीजा है।

राजस्थान विद्युत नियामक आयोग की ओर से अडानी पावर कम्पनी की याचिका पर हाल ही में आदेश जारी किया गया है। विधुत वितरण निगमों की ओर से ये राशि बिजली उपभोक्ताओं से वसूल की जायेगी। जबकि इससे पहले 54 पैसा प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज की वसूली हाल ही में शुरू की गई है।