मारवाड़ मूण्डवा : बस स्टेशन होने के उपरांत, शहर में से होकर नहीं निकलती बसें
इसी समस्या को लेकर अनेक शहरवासियों ने हस्ताक्षर करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन के अधीक्षण अभियंता को पत्र प्रेषित करते हुए बाईपास चैराहे पर बनाये जाने वाले बस स्टेण्ड का विरोध दर्ज करवाया है। बता दें कि यहां से राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए बाईपास निकल जाने से अधिकांश रोड़वेज बसे इसी से होकर निकलना शुरू हो चुकी है। बस स्टेशन होने के उपरांत भी बसें शहर में से होकर नहीं निकलती है। इससे रोडवेज बसों में यात्रा करने वाला यहां का हर यात्री परेशान है। निगम के अधिकारियों को भी अनेक बार सूचित किया जा चुका है। लिखित में शिकायते भी हो चुकी है, बाई पास निकलने वाली बसों का घेराव करते हुए उन्हें मुख्य बस स्टेशन पर भी लाया गया है। फिर भी रोडवेज बस चालकों एवं परिचालको की मनमर्जी है कि वो बसे बाहर से लेकर निकलते हैं, विशेषकर नागौर डिपो के अलावा अन्य डिपों की बसें।