Skip to main content

मारवाड़ मूण्डवा : बस स्टेशन होने के उपरांत, शहर में से होकर नहीं निकलती बसें

आरएनई,मारवाड़ मूण्डवा।
मूण्डवा शहर से बाईपास होकर निकलने वाली बसों से यहां के यात्री बहुत परेशान है। बसों के बाई पास निकल जाने से मुख्य बस स्टेशन पर बस के नहीं आने से यहां यात्री बस का इंतजार ही करते रह जाते हैं। वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर से ही होकर यात्री बसे निकल जाती है। इस हाईवे का बाईपास चैराहा मुख्य बस स्टेशन से करीब दो किलोमीटर दूरी पर पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन द्वारा इस चैराहा पर सड़क के दोनो ओर यात्रियो के बैठने के लिए टीन शेड लगवाये जा रहे हैं। जिससे बसे यहीं रूकने लग जायेगी और यात्रियों को यहीं से बस में चढ़ना उतरना पड़ेगा। ऐसा होने से मुख्य शहर से होकर धिरे धिरे बसे निकलना ही बंद हो जायेगी। बाई पास चैराहे पर यह नया बनने वाला बस स्टेण्ड सुनसान जगह है । यहां चोरी, लूट होने की सम्भावना बढ़ जायेगी। वहीं रोड़वेज और अन्य बसों में यात्रा करने वाले नागरिकों को मजबूरन इसी चैराहे से बसों में चढ़ना उतरना होगा। इससे अनावश्यक टैक्सी किराया भी वहन करना पड़ेगा। रात्रि में तो यहां पर कोई टैक्सी भी नहीं मिलती है।

इसी समस्या को लेकर अनेक शहरवासियों ने हस्ताक्षर करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन के अधीक्षण अभियंता को पत्र प्रेषित करते हुए बाईपास चैराहे पर बनाये जाने वाले बस स्टेण्ड का विरोध दर्ज करवाया है। बता दें कि यहां से राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए बाईपास निकल जाने से अधिकांश रोड़वेज बसे इसी से होकर निकलना शुरू हो चुकी है। बस स्टेशन होने के उपरांत भी बसें शहर में से होकर नहीं निकलती है। इससे रोडवेज बसों में यात्रा करने वाला यहां का हर यात्री परेशान है। निगम के अधिकारियों को भी अनेक बार सूचित किया जा चुका है। लिखित में शिकायते भी हो चुकी है, बाई पास निकलने वाली बसों का घेराव करते हुए उन्हें मुख्य बस स्टेशन पर भी लाया गया है। फिर भी रोडवेज बस चालकों एवं परिचालको की मनमर्जी है कि वो बसे बाहर से लेकर निकलते हैं, विशेषकर नागौर डिपो के अलावा अन्य डिपों की बसें।