Skip to main content

NOKHA : आदर्श विद्या मंदिर के विद्यार्थियों, प्राचार्य का सीएम, शिक्षामंत्री के हाथों सम्मान

RNE, NOKHA (BIKANER) .

नोखा के पांच विद्यार्थियों और प्राचार्य का राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और शिक्षामंत्री मदन दिलावर के हाथों सम्मान हुआ। ये विद्यार्थी-प्राचार्य आदर्श विद्या मंदिर के हैं।

कैसा सम्मान समारोह :

दरअसल नोखा आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक के विद्यार्थियों व प्रधानाचार्य का विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने पर सम्मान किया गया था। सम्मान समारोह महाराणा प्रताप सभागार, विद्याश्रम, जयपुर में हुआ।

इसमें राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा व पूज्य संत रामप्रसाद जी, विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अवनीशजी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।

इसलिए, इनका सम्मान :

राजस्थान क्षेत्र में संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालयों के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और 12 वीं के टॉप 10 स्थानों पर आए 47 भैया बहिनों, उनके माता पिता और प्रधानाचार्यों का सम्मान किया गया।

इनमें विद्या मंदिर के द्वादशी विज्ञान के भैया अश्विनी सिंह भाटी का द्वितीय, द्वादशी वाणिज्य बहिन भावना सुथार का द्वितीय, द्वादशी कला बहिन भगवती सुथार का द्वितीय , कक्षा दशमी में भैया करण जावा का तृतीय व बहिन पलक रेगर का छठा स्थान प्राप्त करने पर प्रधानाचार्य आशीष डागा, चंद्रकला चौधरी व भैया बहिन को सम्मानित किया गया।।