स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी की उन्नीसवीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम
RNE, BIKANER .
स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मालचंद सोनी की उन्नीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर जुबिली नागरी भण्डार स्थित सुदर्शना कला दीर्घा में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी मालचंद सोनी ट्रस्ट के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समीक्षक अशफाक कादरी, विशिष्ट अतिथि व्यंग्यकार-सम्पादक डॉ.अजय जोशी रहे। अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सोनी को जीवन भर सक्रिय स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए नीँव के पत्थर की तरह काम करने वाला व्यक्तित्व बताया। मुख्य अतिथि अशफाक कादरी ने कहा कि 16 वर्ष की उम्र में मालजी खादी व जन जागरण के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने लगे।
विशिष्ठ अतिथि डॉ.अजय जोशी ने कहा सोनी के साइकल की दूकान पर राजनेता आते और देश-प्रदेश के विकास पर लम्बी चर्चाएं करते। उन्होने नगर परिषद चुनाव में तीन बार बीकानेर के सबसे बडे वार्ड 35 नम्बर का प्रतिनिधित्व किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा की स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी पहचान छिपाकर काम करने वाले मालचंद सोनी का कृतित्व प्रेरणादाई रहा है।