मौसम की मार से मसालों के दाम में आया उछाल,आम आदमी परेशान
- खाद्य पदार्थ तो पहले से ही हो गये महंगे
- सब्जियां व दालों के दाम भी कर रहे परेशान
आरएनई, स्टेट ब्यूरो
चुनाव समाप्त होते ही महंगाई ने आम आदमी को परेशान करना आरम्भ कर दिया है। सरकार लगातार नियंत्रण के लिए निर्देश जारी कर रही है मगर महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही। खाद्य पदार्थों की महंगाई ने तो हरेक को परेशान कर दिया है। दालों व सब्जियों के भाव ने रसोई में आग लगा रखी है।
पैदावार कमजोर होने और आयात घटने से किराना व ड्राईफ्रूट मार्किट में कालीमिर्च, जायफल और जावित्री की कीमतों में भी निरंतर तेजी का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में जायफल 525 से 600 रुपये, जावित्री 1450 से 1900 रुपये तथा कालीमिर्च 750 रुपये प्रति किलो थोक में बेची जा रही है।
इन तीनों चीजों की आवक बाजार में कम होने के कारण कीमतें बढ़ी है और उनमें मंदी की गुंजाइश नहीं है। पिछले साल रिकॉर्ड उत्पादन होने से जायफल की कीमतें 500 रुपये प्रतिकिलो से नीचे आ गई थी।