Skip to main content

मौजूद अधिकारी ने झाड़ा अपना पल्ला, बीडीओ को जानकारी नहीं

RNE, KOLAYAT-BIKANER .

जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित ऋण शिविर सूचना के अभाव में पूरी तरह फेल हो गया। हालांकि मौक़े पर मौजूद अधिकारी ने मीडिया में जानकारी देने कि बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ दिया।

कुर्सियां खाली आमजन से अधिक कार्मिक

पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) तथा डॉ भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत शिविर का आयोजन हुआ। विभाग द्वारा स्थानीय स्तर पर ऋण का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामीण शिविर का लाभ उठाने से वंचित रह गए।

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर 2 बजे तक केवल 5 लोगो द्वारा ऋण का आवेदन किया गया, जबकि विभाग द्वारा 30 लोगो को जानकारी दी गई। जानकारी देने कि संख्या में बढ़ोतरी केवल इसलिए है कि शिविर पंचायत समिति सभागार में था। जहां आमजन कि आवाजाही रहती है। इस संबंध में ज़ब मौक़े पर मौजूद जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि ऋण शिविर को लेकर सूचना मीडिया में दी थी। 30 लोगो को सूचना भी दी गई है, लेकिन ऋण के आवेदन कम आए है।

बीडीओ को जानकारी नहीं :

ऋण शिविर में आमजन कि संख्या कम होने को लेकर ज़ब विकास अधिकारी वीरपाल सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें कल रात को मैसेज मिला था। वह भी केवल सभागार देने के लिए। यदि पूर्व में सूचना या पत्राचार होता तो वीडीओ के माध्यम से गावों में प्रचार प्रसार करवाया जाता।

कोरम पूरा कर रहा है विभाग दोबारा हो शिविर :

शिविर में पहुंचे पूर्व जिला परिषद सदस्य आइदान राम लेखाला हदां ने कहा कि विभाग केवल खानापूर्ति कर रहा है। गांव में शिविर कि कोई सूचना नहीं है। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे कही से पता चला कि कोलायत में जिला उद्योग केंद्र द्वारा शिविर है। पता चलते ही यहां पहुंच गए। विभाग को इसका प्रचार प्रसार करने कि जरूरत है। शिविर भी दोबारा हो। मामले कि जानकारी विधायक अंशुमान सिंह भाटी को देकर दोबारा शिविर आयोजित करने कि मांग की गई। विधायक भाटी ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियो से बात करके जल्द ही शिविर का आयोजन करवाया जाएगा।